देश में 24 घंटे में आए 66,732 नए केस, कुल संक्रमित 71 लाख के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2020

नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 66,732 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 71 लाख के पार पहुंच गये, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 61 लाख हो गई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 86.36 प्रतिशत पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आँकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 71,20,538 तक पहुंच गए। एक दिन में संक्रमण के कारण 816 और मौतें होने से वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,09,150 तक पहुंच गई। लगातार चौथे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही। 

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में 163 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, दो और व्यक्ति की मौत

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,61,853 है, जो कि कुल मामलों का 12.10 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आँकड़ा पार कर गए थे। यह 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 11 अक्टूबर तक कुल 8,78,72,093 नमूनों की जांच हो चुकी है। रविवार को 9,94,851 नमूनों की जांच की गई।

प्रमुख खबरें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते

राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को पकड़ा

Char Dham Yatra 2024 के लिए इतने श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, लगातार टूट रहे रिकॉर्ड