प्रयागराज में 163 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, दो और व्यक्ति की मौत

Prayagraj

प्रयागराज में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे यहां इस महामारी से मृतकों की संख्या 288 पहुंच गई है। भी तक 4,974 व्यक्तियों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, 1907 लोगों का इलाज चल रहा है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 163 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 21,322 पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे यहां इस महामारी से मृतकों की संख्या 288 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में 178 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, एक और व्यक्ति की मौत

उन्होंने बताया कि रविवार को 23 और व्यक्तियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अभी तक 4,974 व्यक्तियों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, 1907 लोगों का इलाज चल रहा है। बाजपेयी ने बताया कि रविवार को 176 लोगों ने घरों में पृथक-वास की अवधि को पूरा किया और अभी तक कुल 14,153 लोग घररें में पृथक-वास की अवधि को पूरा कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़