एशियन गेम्स: एशियाई कप फुटबाल में चार स्थानापन्न उतारने को मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2018

कुआलालम्पुर। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि अगले साल होने वाले एशियाई कप में मैच के अतिरिक्त समय तक खिंचने पर चौथे स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारने की मंजूरी दी जाएगी। यह फैसला खेल के आधिकारिक नियमों में बदलाव के बाद किया गया है। रूस में खेले गये विश्व कप में भी यह नियम लागू किया गया था। 

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने बयान में कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि नये नियमों से एशिया में राष्ट्रीय टीमों के बीच होने वाली इस शीर्ष प्रतियोगिता से रोमांच जुड़ेगा और एएफसी की विश्व के प्रमुख परिसंघ बनने की महत्वकांक्षा को मजबूती मिलेगी।’ एएफसी ने कहा कि इंडोनेशिया में अगले सप्ताह शुरू होने वाली एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप, अगले साल की एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप और 2020 में थाईलैंड में होने वाली एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप में भी यह नियम लागू होगा।

जुलाई में रूस के मिडफील्डर अलेक्सांद्र इरोकिन विश्व कप में चौथे स्थापन्न के रूप में उतरने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। तब रूस और स्पेन का मैच अतिरिक्त समय तक खिंच गया था। एएफसी ने कहा कि वह पांच जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशियाई कप में किसी स्तर पर वीडियो सहयोग रेफरी (वार) तकनीक का उपयोग करने पर विचार कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Anupamaa: बीजेपी में शामिल होने के बाद शो छोड़ देंगी रूपाली गांगुली? यहाँ जानें इस खबर में कितनी सच्चाई है

Haryana : BJP उम्मीदवार Naveen Jindal ने कुरूक्षेत्र सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

T20 World Cup 2024: IND vs PAK के बीच इस मैदान पर होगा टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कैसी होगी पिच?

ICICI Bank के MD और CEO के पद छोड़ने की खबरें, बैंक ने किया अफवाह का खंडन