पश्चिम बंगाल विजय करने के बाद बोलीं ममता बनर्जी , कहा- ये TMC की नहीं बांग्ला की जीत है

By रेनू तिवारी | May 02, 2021

 नंदीग्राम में भयानक युद्ध के बाद अंतिम दौर में चली गई मतगणना में TMC की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से 1,200 वोटों से जीत दर्ज की। यह भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी  के साथ 16 वें दौर की मतगणना तक एक मामूली अंतर के साथ एक नजदीकी लड़ाई थी। नंदीग्राम से जीत और पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत वाली सीटें हासिल करने के बाद ममता बनर्जी सामने आयी और ममता बनर्जी ने कहा ये जीत टीएमसी की नहीं बल्कि ये जीत बंग्ला की जीत है। ममता ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की किसी भी तरह का जीत का जुलूस न निकाला जाए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, कहा- हो सकती है बड़ी त्रासदी

 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  ने कहा मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं सभी से विनती करता हूं कि विजय जुलूस न निकालें। मैं सभी से अपने घरों में वापस जाने का आग्रह करता हूं। मैं शाम 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करूंगी।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल विजय करने के बाद बोली ममता बनर्जी , कहा- ये TMC की नहीं बांग्ला की जीत है 

नंदीग्राम से अपनी जीत के बाद, ममता बनर्जी आज शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं। TMC प्रमुख ने अपने समर्थकों से कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने और सार्वजनिक समारोहों के लिए इकट्ठा न होने की अपील की। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज