अग्निवेश अग्रवाल ने हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2019

नयी दिल्ली। वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने शुक्रवार को कहा अग्निवेश अग्रवाल ने कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बीएसई को दी गयी जानकारी में कहा है, "अग्निवेश अग्रवाल ने सूचित किया है कि वह अपनी अन्य रुचियों को पूरा करने के लिए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन और निदेशक पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बिकवाली से सेंसेक्स 363 अंक टूटा, चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निराशा

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अग्रवाल को 15 नवंबर, 2005 को नियुक्त किया गया था। वेबसाइट के मुताबिक वह स्टरलाइट आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड के निदेशक भी हैं। 

18 अरब डॉलर (करीब 12.60 खरब रुपये) के सलाना कारोबार कर रहे वेदांता समूह के संस्थापक अग्रवाल 64 साल के हो गए हैं। यह समूह तांबा, ऐल्युमिनियम, पेट्रोलियम और अन्य खनिज संसाधनों के कारोबार में लगा है। उन्होंने संकेत दिया है कि उनके बाद इस समूह का नेतृत्व उनके बेटे अग्निवेश या प्रिया के हाथ में जाय यह जरूरी नहीं है क्योंकि समूह 'इतना बड़ा हो चुका है' कि वर्तमान नेतृत्व के उत्तराधिकारी का चयन परिवार के अंदर के लोगों तक सीमित नहीं रखा जा सकता। अग्रवाल ने अपनी मुख्य कंपनी वेदांता रिसॉर्सेज को लंदन स्टॉक एक्सचंज से निकाल लिया है। अब समूह भारत में सूचीबद्ध वेदांता लिमिटेड के माध्यम से अपना कारोबार आगे बढ़ा रही है। 

इसे भी पढ़ें: NGT ने वेदांता के स्टरलाइट संयंत्र को बंद करने के तमिलनाडु के फैसले को किया रद्द

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त