बिकवाली से सेंसेक्स 363 अंक टूटा, चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निराशा

sensex-down-363-points-in-trade-disappointment-with-china-s-weak-economic-data
[email protected] । Jan 2 2019 4:52PM

सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, टाटा स्टील, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एसबीआई और कोल इंडिया के शेयर 4.48 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 363 अंक टूट गया। चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से वैश्विक बाजारों में निराशा और धातु तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स में जोरदार गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 500 अंक तक नीचे आ गया था। हालांकि, बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की। अंत में सेंसेक्स 363.05 अंक यानी एक प्रतिशत के नुकसान से 35,891.52 अंक पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117.60 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 10,792.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, टाटा स्टील, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एसबीआई और कोल इंडिया के शेयर 4.48 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.66 प्रतिशत का लाभ रहा। घरेलू बाजार में दिसंबर माह में वाहन कंपनियों के बिक्री के आंकड़े कमजारे रहे हैं। इससे वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। 

यह भी पढ़ें: चेन्नई रिफाइनरी की विस्तार परियोजना में भागीदारी का इच्छुक है ईरान: IOC प्रमुख

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दोपहर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 63 पैसे के नुकसान से 70.06 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर चल रहा था। ब्रेंट क्रूड वायदा 1.25 प्रतिशत टूटकर 53.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 48.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 142.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़