स्मार्ट सिटी और स्वच्छ प्रौद्योगिकी समाधान के लिए, भारत- स्वीडन के बीच करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2019

नयी दिल्ली। भारत और स्वीडन ने बृहस्पतिवार को स्मार्ट सिटी और स्वच्छ प्रौद्योगिकी क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिये एक संयुक्त कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का वित्तपोषण भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) तथा स्वीडन की एजेंसी विनोवा मिल कर करेंगी। विनोवा स्वीडन के भागीदारों को 25,00,000 स्वीडश क्रोना (करीब 1.87 करोड़ रुपये)का अनुदान उपलब्ध कराएगी।

इसे भी पढ़ें: जेटली ने न्यूयॉर्क में निवेशकों के साथ की बैठक, सुधारों पर हुई चर्चा

वहीं भारत की तरफ भारतीय भागीदारों को सशर्त 50 प्रतिशत तक का अनुदान (डेढ़ करोड़ रुपये तक) प्रति परियोजना उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में स्वीडन के राजदूत क्लास मोलिन ने कहा, ‘‘भारत स्वीडन संयुक्त औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम में स्वीडन और भारत के नवोन्मेषक मिलकर काम करेंगे और समाधान का विकास करेंगे जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा।’’

इसे भी पढ़ें: हाईटेक पाइप्स की बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 में 19 प्रतिशत बढ़ी

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्मार्ट सिटी, ऊर्जा, डिजटलीकरण, जीव विज्ञान के साथ ही अपने स्टार्ट अप समुदाय को भी विकसित करना चाहते हैं।’’

प्रमुख खबरें

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

अप्रैल में 77 आतंकी हमलों से थर्राया पाकिस्तान, 70 लोगों की जान गई, ताजा रिपोर्ट में दावा

Shrimad Ramayan Off-Air Rumours | जून में ख़त्म होगी श्रीमद रामायण? सुजय रेउ ने शो के ऑफ-एयर होने की खबरों पर किया रिएक्ट

Haryana । अंबाला में Ethanol फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं