हाईटेक पाइप्स की बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 में 19 प्रतिशत बढ़ी

hitech-pipes-sales-up-19-percent-in-fiscal-year-2018-19
[email protected] । Apr 9 2019 5:56PM

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय कुमार बंसल ने कहा, ‘‘कंपनी तिमाही दर तिमाही अपनी सफलता का सफर जारी रखे हुए है। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री 45 फीसदी की दर से बढ़ी।

नयी दिल्ली। इस्पात के पाइप बनाने वाली हाईटेक पाइप्स की बिक्री मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 में 19 फीसदी बढ़कर 2,69,000 टन रही। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-8 में यह आंकड़ा 2,26,044 टन था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 80,000 टन रही।

इसे भी पढ़ें: JSW स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन 2018-19 में 3% बढ़कर 1.67 करोड़ टन

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय कुमार बंसल ने कहा, ‘‘कंपनी तिमाही दर तिमाही अपनी सफलता का सफर जारी रखे हुए है। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री 45 फीसदी की दर से बढ़ी। इस अवधि में लोहे और इस्पात पर जस्ता की परत चढ़ाए गए गैलवेनाइज्ड पाइप और प्री-गैलवेनाइज्ड पाइप की बिक्री बढ़ी। 2018-19 में भी गैलवेनाइज्ड पाइप और प्री-गैलवेनाइज्ड पाइप की बिक्री उल्लेखनीय ढंग से बढ़ी थी।’’

इसे भी पढ़ें: एक्जिम बैंक ने घाना को दो परियोजनाओं के लिए 18 करोड़ डालर का कर्ज दिया

उन्होंने कहा,  अब स्टील की कीमत काफी स्थिर हो गई है। हमें ऐसा ही प्रदर्शन अगले वित्त वर्ष 2020 में भी जारी रहने की उम्मीद है।’’ कंपनी के साणंद (गुजरात), बेंगलुरु (कर्नाटक) में निर्माण संयंत्र है। देश भर में कंपनी के 300 से ज्यादा वितरक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़