Ajay Devgan In Kashi: अजय देवगन ने काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, फोटो साझा कर बोले- हर हर महादेव

By अंकित सिंह | Nov 25, 2022

फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ के दर्शन किए हैं। हाल में ही अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 आई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। यही कारण है कि अजय देवगन काफी खुश हैं। फिलहाल अजय देवगन नई फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए वह वाराणसी पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके अलावा नाव से भी गंगा के सैर किए। काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर एक फोटो साझा किया है। अपने  फोटो के साथ उन्होंने लिखा काशी विश्वनाथ के दर्शन। बहुत लंबे समय से कर रहा था इंतजार। हर हर महादेव।

 

इसे भी पढ़ें: Alia Revealed Daughter's Name : मिलिए आलिया और रणबीर की बेटी Raha Kapoor से, दादी नीतू ने चुना है पोती के लिए ये नाम


जानकारी के मुताबिक अजय देवगन नाव पर सवार होकर गंगा किनारे बने काशी विश्वनाथ के गंगद्वार पहुंचे और फिर सीढ़ियों से होते हुए मंदिर परिसर में गए। बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन किया। इस दौरान अजय देवगन के फैंस भी वहां मौजूद रहे। अजय देवगन ने काशी विश्वनाथ की पूजा काफी विधि विधान के साथ की। इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कई लोग पास में रहे। वहीं, पुलिस के जवान भी एक्टर के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। अजय देवगन से यह भी पूछा गया कि उन्हें काशी में आकर कैसा लग रहा है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जैसा सभी को लगता है वैसा ही मुझे भी लग रहा है। इसके साथ ही उन्होंने हर हर महादेव भी कहा।

 

इसे भी पढ़ें: क्यों टूटी थी Abhishek Bachchan और Karisma Kapoor की सगाई? सालों बाद डायरेक्टर ने किया खुलासा


सोशल मीडिया पर अजय देवगन का फोटो काफी वायरल हो रहा है। अजय देवगन माथे पर चंदन लगाए हुए हैं और हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। फैंस भी उन्हें देखने के लिए बेताब दिखे। आपको बता दें कि अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने हस्ती हैं। उनकी हाल में ही दृश्यम 2 रिलीज हुई थी जो कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। हाल के दिनों में बॉलीवुड की कई फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में अजय देवगन के लिए यह खुशी की बात है कि उनके फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी