हार के डर से चुनाव लड़ने की अनिच्छा जता रहे हैं शिअद उम्मीदवार: भगवंत मान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2019

चंडीगढ़। संगरूर से मौजूदा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि चुनाव लड़ने में अनिच्छा जता रहे शिअद उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढिंढसा को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने प्रचार के लिए जनता से मांगा आर्थिक सहयोग

मान ने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना और उसके बाद पुलिस गोलीबारी की घटनाओं से निपटने के तरीकों को लेकर जनाक्रोश का सामना कर रहा है। साथ ही, पूर्व वित्त मंत्री ढिंढसा के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढिंढसा ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की सही हिदायत दी थी क्योंकि वह जानते हैं कि उन्हें भारी पराजय का सामना करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: अपनी मां की सलाह पर भगवंत मान ने की शराब से तौबा, केजरीवाल हुए खुश

अकाली दल ने शुक्रवार को परमिंदर को संगरूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। मान ने शिअद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ढिंढसा परिवार को मनाने में काफी समय लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कप्तान अपनी टीम से खेल नहीं हारने को कहता है तो इसका मतलब है कि उसे हार का आभास हो गया है।’’

 

प्रमुख खबरें

NEET: राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र में गलत प्रश्नपत्र वितरित हुआ

Pakistan की सत्ता से दूर नहीं रह पाए जहरीले बिलावल भुट्टो, इशाक डार की जगह बनाए जा सकते हैं विदेश मंत्री

Uttar Pradesh: सपा जिलाध्यक्ष की कार से टक्कर लगने पर अधिवक्ता की मौत

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने खूब की मोदी की तारीफ, बोले- चाहता हूं कि वह फिर से पीएम बनें