शिवपाल के मोर्चा गठन पर अखिलेश ने कहा: मैं भी नाराज हूं, कहां चला जाऊं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2018

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव द्वारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘मैं भी नाराज हूं, मैं कहां चला जाऊं।‘‘ शिवपाल के मोर्चा गठित किये जाने के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कोई साफ जवाब नहीं देते हुए अखिलेश ने कहा ‘‘मैं भी नाराज हूं, मैं कहां चला जाऊं। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएगा, आप और भी चीजें होती हुई देखेंगे।’’

 

इस सवाल पर कि क्या शिवपाल के मोर्चा गठित करने के पीछे भाजपा की साजिश है, सपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘इसके पीछे भाजपा है, ऐसा मैं नहीं कहता, पर आज और कल की बात को देख लें तो शक तो जाएगा ही। सपा आगे बढ़ेगी, चाहे जो भी हो।’’ मालूम हो कि सपा में हाशिये पर चल रहे शिवपाल ने आज समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन का औपचारिक एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मोर्चे से कई छोटी पार्टियों को जोड़ने की कोशिश करेंगे।

 

इसके पूर्व, अखिलेश ने सपा के आनुषांगिक संगठन समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अगले लोकसभा चुनाव के लिये तैयारी करें और भाजपा की साजिशों से होशियार रहें। उन्होंने कहा ‘‘असल मुद्दों से ध्यान भटकाना भाजपा की असल ताकत है। वे जब भी चाहते हैं कोई फिजूल का मुद्दा उठाकर लोगों का ध्यान बुनियादी मुद्दों से हटा देते हैं। आने वाले समय में राजनीतिक स्थितियां और मुद्दे बदलने जा रहे हैं। आप सभी को किसी भी तरह के झूठे प्रचार के मुकाबले के लिये तैयार रहना चाहिये।‘‘

 

प्रमुख खबरें

Tripura: 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म

निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद Revanth Reddy पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया: केसीआर

मशहूर निर्माता-निर्देशक SS Rajamouli ने एनिमेटेड सीरीज Baahubali: Crown of Blood की घोषणा की

Goldy Brar Murder In California | क्या सच में कैलिफोर्निया में मार डाला गया गैंगस्टर गोल्डी बरार? अमेरिकी पुलिस ने बयान जारी करके किए चौंकाने वाले खुलासे