इस वर्ष 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानिए कब तक चलेगी ?

By अनुराग गुप्ता | Mar 13, 2021

श्रीनगर। बाबा बर्फानी के दर्शन करने की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि इस साल की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है। फैसले के मुताबिक साल 2021 की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक जारी रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: ED ने धनशोधन मामले में महबूबा मुफ्ती को भेजा समन, 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया 

2020 में रद्द हुई थी यात्रा

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने साल 2020 में होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया था। हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी लेकिन बाद में फैसले को वापस ले लिया गया।  

इसे भी पढ़ें: क्या कोरोना के चलते कश्मीर में बनी रही शांति ? जानिए शीर्ष सैन्य कमांडर ने क्या कुछ कहा 

बीच में रोकी गई थी यात्रा

साल 2019 में आतंकी हमले की आशंका जाहिर करते हुए केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा को बीच में रोक दिया था और श्रद्धालुओं से वापस लौट जाने की अपील की थी। इसके साथ ही घाटी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी बढ़ा दी गई थी। लेकिन जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश का स्वरूप दे दिया गया और उसके बाद से यह यात्रा नहीं हुई थी। साल 2019 के बाद साल 2021 में अमरनाथ यात्रा होने जा रही है। जो 28 जून से लेकर 22 अगस्त तक जारी रहेगी।

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत