अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की कोरोना जांच करने पर विचार कर रहा है अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2020

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों के हवाई यात्रियों की जांच करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह एयरलाइनों या सरकार के समन्वय से किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एयरलाइनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। शायद दोनों के साथ काम कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन इलाकों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए ऐसा करने की सोच रहे हैं जहां कोविड-19 का प्रकोप काफी अधिक है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने में नाकाम रहे इमरान खान, बदली मीडिया टीम

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डिसैंटिस के साथ कुछ समय पहले चर्चा कर रहा था। इसलिए हम अन्य देशों से आने वाले लोगों की जांच करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन दक्षिण अमेरिका उनमें से एक है जिसके बारे में बात की गई क्योंकि वे फ्लोरिडा में काफी कारोबार करते हैं।

प्रमुख खबरें

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report