Amit Shah Address Public Meetings | मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर अमित शाह गुजरात और महाराष्ट्र में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

By रेनू तिवारी | Jun 10, 2023

अमित शाह की जनसभाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोगों तक पहुंच के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 और 11 जून को चार राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, शाह 10 जून से गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। अपने संबोधन के दौरान उनके केंद्र की उपलब्धियों के बारे में बात करने की संभावना है।


शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री गुजरात के पाटन और महाराष्ट्र के नांदेड़ में सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। अधिकारियों ने कहा कि वह पाटन में एक जनसभा करेंगे और नांदेड़ में हजूर अचलनगर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने शिंदे से शिवसेना के चार मंत्रियों को हटाने को कहा है, संजय राउत का दावा


अमित शाह का 11 जून का कार्यक्रम

11 जून को शाह तमिलनाडु के वेल्लोर में जनसभा करेंगे और उसके बाद आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में जनसभा करेंगे। आंध्र की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस अब तक प्रमुख मुद्दों पर केंद्र सरकार का काफी हद तक समर्थन करती रही है। इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी 10 जून को राज्य के तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वह तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा भी करेंगे।


भाजपा का जनसंपर्क अभियान

जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री, सांसद और भाजपा नेता देश भर में जनसभाएं और बुद्धिजीवियों से मुलाकात सहित कार्यक्रम कर रहे हैं। पीएम मोदी के 'सबका, साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के विजन के तहत मोदी सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए किए गए कार्यों से भाजपा लोगों को अवगत करा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: सुहास पालसीकर, योगेन्द्र यादव ने एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों से अपना नाम हटाने को कहा


यहां बता दें कि नरेंद्र मोदी ने पहले कार्यकाल में 26 मई 2014 को और दूसरे कार्यकाल में 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। भगवा पार्टी सरकार की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 30 मई से 30 जून के बीच एक महीने का सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला