AMU प्रशासन का पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2020

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने 15 दिसंबर की रात को छात्रावास में कथित तौर पर घुसने के मामले में पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। यह कदम एएमयू में हिंसक झड़प के एक महीने बाद आया है। विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों ने बुधवार को बताया, ‘‘प्राथमिकी दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है क्योंकि प्रशासन का मानना है कि पुलिस ने तब अपनी शक्तियों का दुरूपयोग किया जब वह 15 दिसंबर को परिसर के एक छात्रावास में घुसी थी।’’

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को फिर से खोले जाने की तारीख बढ़ाई गई

एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि  हमने पुलिस से भीड़हटाकर रास्ता खुलवाने और स्थिति सामान्य करने को कहा था लेकिन हमने पुलिस को छात्रावास में घुसने की इजाजत कभी नहीं दी थी। 15 दिसंबर की रात में घायल हुए विश्वविद्यालय के छात्रों ने मानवधिकार संगठनों को दिये बयान में आरोप लगाया है कि ‘‘पुलिस जबरन आफताब हाल छात्रावास और वीआईपी गेस्ट हाउस में घुस गयी और छात्रों के साथ जबरदस्ती की जिसके फलस्वरूप काफी संख्या में छात्र घायल हो गये।’’

इसे भी पढ़ें: JNU हिंसा को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में निकाला गया विरोध मार्च

इस बारे में जब एएमयू प्रवक्ता राहत अबरार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ‘‘पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, हालांकि हमने अपनी शिकायत दे दी है। पुलिस ने बताया कि चूंकि मामला अदालत में है इसलिए इस मामले में कोई भी अग्रिम कार्रवाई नहीं की जा सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारी शिकायत दर्ज नहीं हुई तो हम अन्य कानूनी पहलुओं पर विचार करेंगे।’’ इस बीच 13 जनवरी को विश्वविद्यालय दोबारा खुल गया है लेकिन छात्रों ने कक्षाओं का पूरी तरह से वहिष्कार कर रखा है और सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Shruti Haasan Shantanu Breakup | 4 साल तक डेटिंग के बाद अलग हो गए श्रुति हासन और शांतनु हजारिका, आखिर क्या है ब्रेकअप की वजह?

बिजली के खंभे से टकराकर वाहन पलटने से एक युवक की मौत, चार अन्य घायल

West Bengal: फिर चोटिल हुईं ममता बनर्जी, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर गईं

DC vs MI IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11