तालिबानी नेता का इंटरव्यू लेने वालीं एंकर बेहेश्ता अरघंद ने अफगानिस्तान को कहा अलविदा, जानिए इसकी वजह

By अनुराग गुप्ता | Aug 31, 2021

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान का राज है। 15 अगस्त को राजधानी काबुल में तालिबान की एंट्री के साथ ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया। इसके बाद 17 अगस्त को तालिबान नेता ने अफगानिस्तान की महिला एंकर को एक इंटरव्यू दिया। जो खूब वायरल हुआ। दरअसल, टोलो न्यूज की महिला एंकर बेहेश्ता अरघंद ने अफगानिस्तान को अलविदा कहा है। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान से अमेरिका गया तो भारत ने हालात की निगरानी के लिए गठित की उच्च स्तरीय समिति: सूत्र 

क्या बदल गया है तालिबान ?

आपको बता दें कि महिला एंकर को दिए इंटरव्यू का सहारा लेकर तालिबान ने यह जताने का प्रयास किया कि अब वह बदल चुका है। क्योंकि पहले का तालिबान काफी खूंखार था। लेकिन इस बार का तालिबान महिला एंकर के सवालों का जवाब दे रहा है। यह पहली दफा था, जब तालिबान नेता ने किसी महिला एंकर को इंटरव्यू दिया।

तालिबान से डरती हैं महिला एंकर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला एंकर ने सीएनएन के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने तालिबान के डर से अफगानिस्तान को छोड़ा है और जब तक वहां पर सुरक्षा के हालातों में सुधार नहीं होता है, वह वापस अफगानिस्तान नहीं जाएंगी।

वहीं, टोलो न्यूज के मालिक साद मोहसेनी ने बताया कि टोलो न्यूज के हालत बिल्कुल अफगानिस्तान की तरह है। यहां पर काम करने वाले पत्रकार लगातार नौकरी छोड़ रहे हैं, क्योंकि वो लोग तालिबान से डर रहे हैं। सीएनएन के साथ बातचीत में मोहसेनी ने बताया कि उनके सामने दो रास्ते हैं। पहला जो डर रहे हैं, उन्हें बाहर निकलने में मदद करना और दूसरा संस्थान को चलाते रहना। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के साथ अमेरिका का एक नया अध्याय शुरू! तालिबान पर अभी भी भरोसा नहीं 

गौरतलब है कि काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान का पूरी तरह से अफगानिस्तान पर कब्जा हो गया है। तालिबान ने मंगलवार को काबुल हवाई अड्डे पर कब्जे की घोषणा भी की। दरअसल, अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद तालिबान के लड़ाकों ने गोलियां बरसाईं।

प्रमुख खबरें

टीवी की पार्वती के घर गूंजी किलकाारियां, सोनारिका भदौरिया ने बेटी को दिया जन्म

Goa Nightclub Fire । गोवा के नाइट क्लब में आग का तांडव, 25 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Delhi: दुकान में लगी आग में फंसे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत

Rajasthan: मुख्‍यमंत्री शर्मा ने जयपुर में ‘Honor Run’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी