By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2025
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद रोधी अभियान के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरनकोट तहसील के सौजियां और आसपास के क्षेत्रों में आठ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और उनके स्थानीय समर्थकों द्वारा युवाओं को उकसाकर विध्वंसक गतिविधियों में शामिल किए जाने की साजिश को नाकाम करने के उद्देश्य से की जा रही है। इससे पहले इसी महीने पुलिस ने सीमावर्ती पुंछ जिले में आतंकियों के मददगारों के खिलाफ करीब 60 स्थानों पर छापेमारी की थी।