चीन के अलावा इन शहरों में बढ़ी कोरोना वायरस से मरने वालों की तदाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2020

सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना वायरस के चार और मामलों की पुष्टि की। पीड़ितों में एक जापानी नागरिक तथा म्यांमा और फिलीपीन के दो घरेलू सहायक शामिल हैं। संक्रमण के मरीज साइंस पार्क हब में विजलर्न टेक्नोलॉजीज के एक क्लस्टर से हैं। चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी है कि चौथा पीड़ित 54 साल का जापानी नागरिक है। वह कामकाजी पास पर सिंगापुर आ हुए हैं। हालांकि वह हाल फिलहाल में चीन नहीं गए थे। सिंगापुर में कोरोना वायरस के कुल 106 मामले हो गए हैं जिसमें से 74 मरीज ठीक हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण ACC बैठक में शिरकत नहीं करेंगे BCCI प्रमुख गांगुली

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 500 नये मामले सामने आए

दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोना वायरस के लगभग 500 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,000 से अधिक हो गई है। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया से सामने आए हैं। कोरिया के रोग नियंत्रण ए‍वं रोकथाम केन्द्रों (केसीडीसी) ने कहा कि देश में चार और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 22 हो गई है। केसीडीसी के अनुसार सोमवार को 476 नये मामलों की घोषणा के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,212 हो गई है। सोमवार को अधिकतर मामले दाएगु और उत्तरी ग्योंगसेंग प्रांत से सामने आए हैं।

 

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

 

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य