कोरोना वायरस के कारण ACC बैठक में शिरकत नहीं करेंगे BCCI प्रमुख गांगुली

bcci-chief-sourav-ganguly-not-to-attend-acc-meeting-because-of-coronavirus-scare
[email protected] । Mar 2 2020 9:23AM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस के कारण तीन मार्च को दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की आगामी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई प्रमुख गांगुली और सचिव जय शाह को एसीसी बैठक में शिरकत करनी थी। उधर, अटकलें हैं कि बैठक स्थगित कर दी गई है।

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस के कारण तीन मार्च को दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आगामी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई प्रमुख गांगुली और सचिव जय शाह को एसीसी बैठक में शिरकत करनी थी। उधर, अटकलें हैं कि बैठक स्थगित कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, न्यूजीलैंड की दस विकेट से बड़ी जीत

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘गांगुली को आज रात रवाना होना था लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के डर के कारण बैठक स्थगित हो गयी है। ’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़