कोरोना टीकाकरण में सहायता मुहैया कराने के लिए बाइडेन प्रशासन ने की सेवा इंटरनेशनल की सराहना

By अनुराग गुुप्ता | Sep 12, 2021

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कोरोना महामारी के बीच में सहायता के लिए सेवा इंटरनेशनल ह्यूस्टन की पत्र लिखकर प्रशंसा की है। आपको बता दें कि सेवा इंटरनेशनल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अंतरराष्ट्रीय मंच है। जिसकी व्हाइट हाउस ने सराहना की है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए पत्र के मुताबिक, अमेरिकी प्रशासन ने सेवा इंटरनेशनल को घातक कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण में योगदान के लिए धन्यवाद कहा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कारण बंद नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर 5 महीने बाद फिर खुला, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

पत्र में कहा गया कि हम साथ में कोरोना के खिलाफ अपनी सामूहिक लड़ाई में प्रगति कर रहे हैं और अपने राष्ट्र को वापस पटरी पर ला रहे हैं, लेकिन अभी भी हमारे सामने बहुत काम है।

पत्र में कहा गया कि पिछला साल अमेरिकी इतिहास के सबसे दर्दनाक वर्षों में से एक रहा है। कोरोना के कारण 6,28,000 से अधिक अमेरिकी लोगों की जान चली गई। वहीं टीकाकरण कराने में मदद करना सबसे महत्वपूर्ण काम है। जो हम में से कोई भी कर सकता है। इसी बीच बाइडेन प्रशासन ने सेवा इंटरनेशनल के निरंतर समर्थन की आवश्यकता बताई। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ने पेश की योजना, कोरोना के डेल्टा रूप को रोकने के लिए जांच और टीकाकरण पर दिया जोर  

सेवा इंटरनेशनल के प्रयास ने न सिर्फ लोगों की जान बचाई है बल्कि सामान्य जीवन की तरफ वापस लौटने में भी सहायता की है। एक राष्ट्र के रूप में संयुक्त होकर हम इस महामारी से उबर सकते हैं और एक स्वस्थ और अधिक आशावादी भविष्य की शुरूआत कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की