कोरोना के कारण बंद नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर 5 महीने बाद फिर खुला, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Pashupati temple
अंकित सिंह । Sep 10 2021 10:10PM

भगवान शंकर के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से यह मंदिर एक है जहां भारत और नेपाल के श्रद्धालुओं के अलावा विश्व के भी श्रद्धालु आते हैं। अधिकारियों की माने तो मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालु पूजा करने पहुंचने लगे हैं।

कोरोना वायरस के कारण लगभग 5 महीने से बंद नेपाल का विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर एक बार फिर से शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए खुल गया। सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद लिया है। यह मंदिर हिंदुओं के आस्था का केंद्र है और यह पांचवीं सदी का बताया जाता है। पशुपतिनाथ मंदिर भारत के पड़ोसी देश नेपाल में है जिसका परिसर सबसे बड़ा बताया जाता है। यह मंदिर बागमती नदी के दोनों तरफ से है।

इसे भी पढ़ें: उपायुक्त ने ज्वालामुखी मंदिर के विकास कार्यों का किया निरीक्षण--अधिकारियों को लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

भगवान शंकर के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से यह मंदिर एक है जहां भारत और नेपाल के श्रद्धालुओं के अलावा विश्व के भी श्रद्धालु आते हैं। अधिकारियों की माने तो मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालु पूजा करने पहुंचने लगे हैं। चूंकि कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह नहीं टला है इसलिए मंदिर को दोपहर एक बजे तक खुला रखा गया। 

इसे भी पढ़ें: समय के मुताबिक आगे बढ़ रहा राम मंदिर का निर्माण कार्य, 2023 तक श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान के दर्शन

पशुपति क्षेत्र विकास न्यास के प्रशासनिक अधिकारी रेवती रमन अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं से मास्क पहनने और हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि एक बार में केवल 25 श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी। चार महीने से अधिक समय तक मंदिर बंद रहने के कारण अधिकारियों ने क्षमा पूजा का आयोजन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़