सेना के 12 मुक्केबाज जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2018

चंडीगढ़। सेना के 12 मुक्केबाजों ने सोमवार को दूसरी बीएफआई जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनायी जबकि मनीष राठौड़ ने अपने से मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। हरियाणा के चार मुक्केबाजों ने खिताबी दौर में जगह बनायी है। उत्तर प्रदेश के मनीष ने 46 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का किया है। मनीष ने एक दिन पहले इस वर्ग में एशिया के श्रेष्ठ मुक्केबाज सेना के संजीत को हराया था।

इसे भी पढ़ें: मेरीकाम का जलवा कायम, छठी बार विश्व चैम्पियन बनी

मनीष ने पंजाब के विकास ठाकुर के खिलाफ सेमीफाइनल में 3-2 के अंतर से जीत हासिल की। फाइनल में मंगलवार को मनीष का सामना महाराष्ट्र के रेहान शेख से होगा। रेहान ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश के रुचिक 5-0 से हराया। पंजाब के कुलदीप सिंह ने 59 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश के जावेद को 3-2 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में कुलदीप का सामना सेना के एस– विक्टर सिंह से होगा। विक्टर ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के अमन यादव को 4-1 से पराजित किया।

सेना के विश्वमित्र ने 48 किग्रा में हिमाचल के अभिनव काटोच को 5-0 से हराया जबकि हरियाणा के सचिन ने मणिपुर के प्रियोबात्रा सिंह को इसी अंतर से ही पराजित किया और खिताबी मुकाबले में अपना स्थान सुरक्षित किया। अन्य भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में पंजाब के कुलजीत और सेना के ए, नाओबा सिंह, यातिबा और अभिनाश जामवाल (54), रविचंद्र सिंह और टीएच लखमानी (57), एल– बिलोटसोन सिंह और जसप्रीत सिंह (60), अजय कुमार और सक्षम सिंह (63) ने फाइनल में जगह बनाई।

महिला वर्ग में इस साल की शुरूआत में सर्बिया में आयोजित नेशंस कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा की रजनी भी पोडियम फिनिश के करीब हैं। रजनी ने सेमीफाइनल में मणिपुर की ओ– पिंकी चंद को 5-0 से हराकर 46 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मणिपुर की एन– बेबी रोजी साना और हरियाणा की तन्नु के बीच 52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कड़ा संघर्ष हुआ लेकिन अंतत: जीत तन्नु की हुई। तन्नु ने यह मैच 5-0 से जीता। आंध्र प्रदेश की मोनिका बग्गु को 63 किग्रा सेमीफाइनल में हिमाचल की मुक्केबाज स्नेहा कुमारी को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की अरुंधति चौधरी ने अपनी प्रतिष्ठा के साथ पूरा न्याय किया और 70 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में एशिया की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज सैंड्रा एसएस (केरल) को 5-0 से हराया।

प्रमुख खबरें

Karnataka BJP Animated Clip | जेपी नड्डा, अमित मालवीय और कर्नाटक BJP अध्यक्ष पर केस दर्ज, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने कराई FIR

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया

धर्मशाला में भारत की पहली ‘Hybrid Pitch’ का अनावरण किया गया

Mumbai North East में BJP को बड़ी जीत का भरोसा, लक्ष्य के लिए कार्यकर्ता बहा रहे पसीना