फैजाबाद में ट्रेन से कटकर मथुरा निवासी सेना के सूबेदार की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2019

मथुरा। उत्तर प्रदेश में सेना के एक सूबेदार की फैजाबाद स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह मथुरा के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार सहित उनके पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सूबेदार का शव बुधवार को यहां पहुंचने की संभावना है। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ रहे अपराधों पर CM ठाकरे को लगानी चाहिए रोक: भाजपा

सरकारी अधिकारियों के अनुसार थलसेना की 9 राजपूत राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात जसवंत सिंह (35) मथुरा के थाना रिफाइनरी के भुड़रसू गांव के मूल निवासी थे तथा पत्नी और बच्चों के साथ हाईवे थाना क्षेत्र के कर्मयोगी नगर में रह रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: बलात्कार की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- PM मौन हैं

मृतक के भाई भीम ठाकुर ने बताया कि जसवंत सिंह अपने जुड़वां बच्चे (बेटा और बेटी) होने के कारण दो माह पहले अवकाश पर आए थे तथा 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस गए थे। वे इन दिनों लखनऊ में तैनात थे, जहां से किसी अफसर को छोड़ने के लिए फैजाबाद स्टेशन तक गए थे। वहीं पर हादसे में उनकी जान चली गई। उन्होंने बताया कि वे लोग भाई के शव का इंतजार कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

इन सब लोगों को बताऊंगी...13 मई की घटना का वीडियो आया सामने, CM आवास में स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ था?

Health Tips: इन 5 चीजों को खाते ही शरीर में तेज हो जाएगा ब्लड सर्कुलेशन, आज से ही डाइट में करें शामिल

शीशमहल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की पोल-खोलने वाली रिपोर्ट, 13 मई से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, कड़ी दर कड़ी पूरी कहानी

जो भ्रष्ट हैं उन्हें कोई नहीं बचा सकता, RJD पर Samrat Choudhary का वार, 4 जून को लालू परिवार बेरोजगार