केंद्र में हमारी सरकार बनने पर कराएंगे नोटबंदी की जांच: गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र में संप्रग सरकार आने पर नोटबंदी की जांच करवाई जाएगी। गहलोत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,  केंद्र में संप्रग की सरकार आने पर नेाटबंदी की जांच कराएंगे। इस नोटबंदी का देश को कितना लाभ और नुकसान हुआ और इसमें कितना भ्रष्टाचार हुआ है, इसका राज भी खुलेगा। 

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत बोले, देश में नफरत व घृणा का माहौल

गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात को विकास का मॉडल बताकर देश का प्रधानमंत्री बन गए हैं जबकि आज पूरा देश इनके खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों के पास साधनों की कोई कमी नहीं है, ये लेाग सोशल मीडिया की टीम बनाकर उसका जमकर दुरुपयेाग कर रहे हैं। अब ये सभी लोग मार्केटिंग करना अच्छी तरह से सीख गए हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत का आरोप, अपना विरोध सह नहीं पाते RSS और भाजपा

गहलोत ने आंतकवाद पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आंतकवाद की कमर टूट जाएगी, साथ ही नक्सलवाद भी समाप्त हो जाएगा लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर तरह से विफल रही है, चाहे स्मार्ट सिटी की बात हो या फिर आदर्श गांव या फिर आंतकवाद मुक्त भारत। 

प्रमुख खबरें

Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड में 3 तीन भारतीयों की गिरफ्तार पर S Jaishankar ने दी की प्रतिक्रिया, Canada को लेकर कही ये बात

Idli For Breakfast: नाश्ते को बनाना है टेस्टी और हेल्दी तो सर्व करें ये अलग-अलग तरह की इडली

World Laughter Day 2024: खुश रहना और खुशियां बांटना है वर्ल्ड लाफ्टर डे का उद्देश्य, जानिए इतिहास

World Laughter Day 2024: हंसी ही दुनिया को एकजुट करने में सक्षम