Assam: शांतिपूर्ण बेदखली अभियान के बाद नागांव में मुआवजे की मांग तेज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

गुवाहाटी। नागांव जिले की एक ‘‘सरकारी’’ भूमि से कथित अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने का असम सरकार का अभियान मंगलवार को पूरा हो गया। इस बीच कई लोगों ने स्वयं के भूमि का उचित मालिक होने का दावा करते हुए मुआवजे की मांग की। प्रभावित लोगों की संख्या के मामले में यह अभियान सबसे बड़ा बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज की लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच’’

 

यह अभियान सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ और मंगलवार को समाप्त हुआ, जिसके तहत 5,000 से अधिक ‘‘अतिक्रमणकारियों’’ को मकानों से बेदखल किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ढिंग राजस्व सर्कल क्षेत्र के चार गांवों में 600 सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी ने 1,200 बीघा से अधिक भूमि से ‘‘अतिक्रमण’’ हटाया।

प्रमुख खबरें

उदयपुर में हैवानियत! चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप, तीन आरोपियों में एक महिला भी शामिल, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

CBI ने कर्नल पर हमले के मामले में पंजाब पुलिस के चार अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

IPS officer बनकर कारोबारी से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Bangladesh में जबरन वसूली के आरोप में हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या