Hong Kong की इमारत में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत, 12 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2024

हांगकांग की एक इमारत में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए। हांगकांग में न्यू लकी हाउस नामक इमारत में आग लगी है।

पुलिस ने बताया कि तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। उसने बताया कि अभी भी इमारत के अंदर फंसे लोग उन्हें मदद के लिए फोन कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजकर 53 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ सहित स्थानीय मीडिया ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक जिम में आग लग गई थी जिस पर काबू पा लिया गया है।

प्रमुख खबरें

उदयपुर में हैवानियत! चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप, तीन आरोपियों में एक महिला भी शामिल, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

CBI ने कर्नल पर हमले के मामले में पंजाब पुलिस के चार अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

IPS officer बनकर कारोबारी से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Bangladesh में जबरन वसूली के आरोप में हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या