ट्रंप की आयातित वाहनों पर शुल्क की घोषणा के बाद वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों व कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 5.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 668.60 रुपये पर बंद हुआ। अशोक लेलैंड का शेयर 2.77 प्रतिशत, आयशर मोटर्स का 0.97 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 0.35 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स का शेयर 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई वाहन सूचकांक 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,220.85 अंक पर आ गया। वाहन कलपुर्जा व उपकरण विनिर्माताओं में से सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में 5.89 प्रतिशत, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल में 2.22 प्रतिशत, भारत फोर्ज में 2.30 प्रतिशत, एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड में 1.83 प्रतिशत, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड में 1.54 प्रतिशत और रामकृष्ण फोर्जिंग्स में 0.40 प्रतिशत की गिरावट आई।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, ‘‘ अमेरिका में सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप के निर्णय का टाटा मोटर्स पर काफी प्रभाव पड़ेगा जो अमेरिका को जेएलआर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा निर्यात करती है।’’

ट्रंप ने अप्रैल से आयातित वाहनों व उसके कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की बुधवार को घोषणा की। वहीं मई तक प्रमुख वाहन कलपुर्जों, इंजन व और इंजन कलपुर्जें, ट्रांसमिशन व पावरट्रेन कलपुर्जे, और इलेक्ट्रिकल कलपुर्जों के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू होने की आशंका है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया

Kasaragod में सतर्कता विभाग ने सर्वेक्षण अधिकारी की एवज में रिश्वत लेते एजेंट को गिरफ्तार किया

Congress leaders ने केरल के मुख्यमंत्री को बेदखली विवाद पर कर्नाटक के मामलों से दूर रहने की सलाह दी

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए