आयुष्मान भारत योजना बीमा कंपनियों के लिये रहेगी फायदेमंद: मूडीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2018

मुंबई। सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ बीमा कंपनियों की साख के लिये फायदेमंद होगी क्योंकि इससे उन्हें प्रीमियम में उच्च वृद्धि हासिल होगी। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक रिपोर्ट में यह कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा था कि आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन की शुरूआत 25 सितंबर को की जाएगी। योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवार को शामिल किया जाएगा और प्रति परिवार हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना देश की बीमा कंपनियों के लिये सकारात्मक साख वाली है क्योंकि इससे प्रीमियम में अच्छी वृद्धि में मदद मिलेगी...।’’ रिपोर्ट के मुताबिक साधारण बीमा प्रीमियम में स्वास्थ्य बीमा का योगदान करीब 23 प्रतिशत है और बीमा कंपनियों की वृद्धि के लिहाज से यह महत्वपूर्ण है। वित्त वर्ष 2011-12 से 2016-17 के दौरान स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम संचयी आधार पर 18 प्रतिशत की दर से बढ़ा।

 

वित्त वर्ष 2016-17 में केवल 44 करोड़ लोग स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के दायरे में थे और रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम से यह संख्या बढ़कर 50 करोड़ हो जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 राज्यों में से 23 ने ट्रस्ट माडल आधार पर योजना चलाने का विकल्प चुना है। इससे बीमा कंपनियों की वृद्धि संभावना कम होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीमा कंपनियों को बड़े पैमाने का लाभ मिलेगा। ट्रस्ट माडल के तहत सरकारी कोष का आवंटन ट्रस्ट कोष में किया जाता है न कि बीमा प्रीमियम के रूप में दिया जाता है। ट्रस्ट में जमा कोष दावों के निपटान के लिये राशि देती है।

 

प्रमुख खबरें

Skin Care: स्किन पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए इन तीन तरीकों से इस्तेमाल करें आलू

Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड में 3 तीन भारतीयों की गिरफ्तार पर S Jaishankar ने दी की प्रतिक्रिया, Canada को लेकर कही ये बात

Idli For Breakfast: नाश्ते को बनाना है टेस्टी और हेल्दी तो सर्व करें ये अलग-अलग तरह की इडली

World Laughter Day 2024: खुश रहना और खुशियां बांटना है वर्ल्ड लाफ्टर डे का उद्देश्य, जानिए इतिहास