By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2017
जकार्ता। बाली का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लगातार तीसरे दिन बंद रहेगा। इंडोनेशिया के अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी से निकलने वाली राख से विमानों को खतरा है। हवाईअड्डे के प्रवक्ता एरी एहसानुरोहिम ने एएफपी को बताया, ‘‘ बाली का नगुराह राय हवाईअड्डा कम से कम बृहस्पतिवार सुबह तक बंद रहेगा।’’ अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि माउंट आगुंग कभी भी फट सकता है, इसके मद्देनजर मुख्य हवाईअड्डा सोमवार से बंद है।
पिछले हफ्ते से ज्वालामुखी से बड़े पैमाने पर भीषण धुंआ और राख निकल रही है। इसके चलते सैकड़ों विमानों को जमीन पर उतारना पड़ा और लगभग 1,20,000 पर्यटक भी वहां फंसे हुए हैं। राख विमानों के लिए खतरनाक होती है क्योंकि इससे रनवे फिसलन भरे हो जाते हैं और राख उनके इंजनों में जमा हो सकती है। ज्वालामुखी पिछली बार वर्ष 1963 में फटा था। तब 1,600 लोगों की मौत हुई थी।