Trump-BBC: ट्रंप की 'एडिटेड स्पीच' चलाने पर BBC में भूचाल, चेयरमैन ने मांगी माफी

By अभिनय आकाश | Nov 10, 2025

बीबीसी के अध्यक्ष समीर शाह ने सोमवार को कहा कि 2024 में ट्रंप पर आधारित वृत्तचित्र का संपादन एक "निर्णयात्मक भूल" थी। यह बात रविवार को नेटवर्क के महानिदेशक टिम डेवी और समाचार मामलों की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेबोरा टर्नेस के इस्तीफ़े के बाद कही गई। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में शटडाउन के बीच ट्रंप के बयान से हलचल तेज, सब हैरान

शाह ने ये टिप्पणियाँ संस्कृति, मीडिया और खेल समिति (ब्रिटिश संसदीय समूह जो संस्कृति, मीडिया और खेल विभाग और बीबीसी सहित उससे जुड़े सार्वजनिक निकायों के कामकाज की निगरानी करता है) को दिए एक लिखित बयान में कीं। उन्होंने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि बीबीसी ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया है और कहा कि यह बिल्कुल गलत है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका मेहरबान, आतंकी सरगना-सेना प्रमुख पहलवान, ट्रंप आर्ट ऑफ डील के तहत अब Syria का Wanted वाशिंगटन का मेहमान

ये इस्तीफ़े इस आलोचना के बाद आए हैं कि डॉक्यूमेंट्री में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 6 जनवरी, 2021 के भाषण को कथित तौर पर गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे यह धारणा बनी है कि उन्होंने कैपिटल दंगों के दौरान हिंसा का आह्वान किया था। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब प्रसारक पर अपनी रिपोर्टिंग में तटस्थता बनाए रखने में विफल रहने के आरोप लग रहे हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति, इज़राइल-हमास युद्ध और ट्रांस मुद्दों की कवरेज शामिल है।

प्रमुख खबरें

Baramati का दादा खामोश: Plane Crash में अजित पवार का निधन, एक राजनीतिक युग का हुआ दुखद अंत।

Iran की ओर बढ़ा US का जंगी बेड़ा, Trump बोले- समझौते के लिए वक्त बहुत कम है

Pakistani जासूसी रैकेट का भंडाफोड़, NIA Court ने मास्टरमाइंड को सुनाई 5 साल की सजा

Ajit Pawar के Plane Crash पर Sharad Pawar की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ये सिर्फ हादसा है, Politics न करें