बीसीसीआई ने अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिये टीमों का ऐलान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2018

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने आगामी अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी के लिये शनिवार को टीमों की घोषणा की। जूनियर चयन समिति की कोलकाता में हुई बैठक में इंडिया ब्लू, इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया यलो टीमों का चयन किया गया। टूर्नामेंट 10 से 16 नवंबर तक लखनऊ में होगा। टीमें:- इंडिया ब्लू: प्रदोष रंजन पॉल (कप्तान), कामरान इकबाल, स्वस्तिक सामेल, इरफान अली, यारा संदीप, आकाश राज, ध्रुव जुरेल, ए एस संधू, अरुण मोझी, प्रशांत कुमार भाटी, त्रिलोक नाग, रवि बिश्नोई, मंधार महाले, हेंगेगेकर।

इंडिया रेड:- वेदांत मूरकर (कप्तान), वाय जायसवाल, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, नयन चव्हाण, अभिषेक सेल्वा कुमार, एस वी जोशी, वेंकटेश एम, हर्ष दुबे, ए एम सिंह, सुशांत मिश्रा, पीयूष कुमार सिंह, किशन कुमार, हर्ष राज।

इंडिया ग्रीन:- नीतिश कुमार रेड्डी (कप्तान), वैभव शर्मा, आर्यन सेठी, निहाल वढेरा, एस ए आहूजा, ऋषभ चौहान, वत्सल, अथर्व अंकोलेकर, आर ए चौधरी, मनीष बब्बरवाल, अनिरूद्ध चौधरी, अथर्व पुजारी, रोहित दत्तात्रेय, मनीषी।

इंडिया यलो:- शुभांग हेगड़े (कप्तान), ठाकुर तिलक वर्मा, डी आर गजराज, प्रियांश आर्य, वरूण गौड़, शुभम शत्रुजीत, सोनू यादव, राहुल चडरोल, अमित शुक्ला, जयमीत पटेल, टेकन, प्रभात मौर्य, प्रयास रे बर्मन, दुर्गा कुमार।

प्रमुख खबरें

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते

राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को पकड़ा

Char Dham Yatra 2024 के लिए इतने श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, लगातार टूट रहे रिकॉर्ड

Odisha सरकार में बाहरियों को लाने की कोशिश की जा रही है : Nadda