भीम आर्मी प्रमुख ने दलितों के खिलाफ अत्याचार पर गुजरात सरकार को चेताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2019

अहमदाबाद। समाज के कुछ धड़े द्वारा दलितों की बारात रोके जाने की कुछ घटनाओं को लेकर गुजरात में भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि इस तरह के अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए आजाद ने कहा कि गुजरात में ‘जंगल राज’ कायम है क्योंकि अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को संविधान प्रदत्त मूलभूत अधिकारों से वंचित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: गैस रिसाव से अहमदाबाद के अस्पताल की कैंटीन में लगी आग

आजाद उर्फ रावण ने कहा, ‘‘मैं गुजरात इसलिए आया हूं क्योंकि हाल में दलितों पर अत्याचार की कई घटनाएं हुई है। ऐसा लगता है कि गुजरात में संविधान के प्रावधान लागू नहीं होते। नागरिकों को भेदभाव से बचाने वाले संविधान के अनुच्छेद 15 को गुजरात सरकार ने हटा दिया है।’’ उन्होंने कहा कि केवल बारात निकालने से ही नहीं रोका जा रहा बल्कि गुजरात में दलितों को मूंछ रखने और अपने नाम में सिंह लगाने के कारण भी जुल्म का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: सीरिया के इदलिब में रूसी हवाई हमलों के कारण तीन अस्पताल हुए बंद

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें मंदिरों में जाने की इजाजत नहीं है। यह जंगल राज है। मैं सरकार को बताना चाहता हूं कि दलित यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि सरकार जग जाए।’’ भीम आर्मी के प्रमुख ने कहा कि वह गुजरात के हर उस गांव में जाएंगे जहां दलित दूल्हों की बारात को रोका गया। 

 

प्रमुख खबरें

कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों में से किसी एक को चुनना होगा : Amit Shah

इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : TV Narendran

Richa Chadha ने हीरामंडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में कही ये बात

Jaipur में पुलिस थाने के पास एक व्यक्ति का मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान