IPL 2020 में मोटी रकम पर खरीदे गए खिलाड़ियों का फ्लॉप शो !

By दीपक कुमार मिश्रा | Oct 20, 2020

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अभी तक सबसे बेहतर रहा है। इस प्रदर्शन में टीम के खिलाड़ियों का सबसे अहम योगदान है। इन खिलाड़ियों के ऊपर फ्रेंचाईजी जमकर पैसा लगाती है। इसके बदले में फ्रेंचाईजी उम्मीद करती है कि खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाए। लेकिन कई टीमों के लिए ये मनोकामना पूरी नहीं हो पाती। करोड़ों रूपए की लागत लगाकर भी खिलाड़ी खरीदने के बाद टीम हारती जाती है। कई टीमें बड़े से बड़े खिलाड़ियों को अपने पाले में शामिल करती है। जो अपने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा नाम और रूतबा हासिल कर के रखते है। लेकिन जब बारी आईपीएल की आती है तो यह फ्लॉप हो जाते है। ऐसे में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें इस साल भारी-भरकम कीमत में खरीदा गया। लेकिन जब बात प्रदर्शन की आई तो यहां नाम बड़े और दर्शन छोटे वाला हाल दोहराया गया।

इसे भी पढ़ें: जीत के साथ-साथ चोटिल हो रही है दिल्ली कैपिटल्स, क्या धवन विजय के सफर को रख सकेंगे बरकरार ?

ग्लैन मैक्सवेल

इस खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने आईपीएल 2020 के लिए भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा था। मैक्सवेल 10 करोड़ 75 लाख रूपए की कीमत में टीम में शामिल हुए थे। लेकिन इस खिलाड़ी ने अभी तक कोई भी मुकाबला अपने दम पर नहीं जिताया। मैक्सवेल को कई बार टीम ने बैटिंग आर्डर में ऊपर क्रम में भी भेजा लेकिन वो कोई कमाल नहीं कर सकें। इसके अलावा फिनिश करते हुए भी मैक्सवेल ने मैच नहीं जिताया। ऐसे में इस खिलाड़ी से आईपीएल 2020 में हर किसी को निराशा ही हाथ लगी है।


पैट कमिंस

इस खिलाड़ी को आईपीएल 2020 में कोलकाता की टीम ने 15.50 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल किया गया था। यह खिलाड़ी आईपीएल इतिहास का सबसे मंहगा खिलाड़ी था। लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डाली जाएं तो सारे पैसे बर्बाद ही देखने को मिलेंगे। कोलकाता की टीम ने जब कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया था तो सोचा होगा कि यह अकेले ही अपने दम पर मैच जिता देंगे। लेकिन अभी तक कमिंस आईपीएल 2020 में 8 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ले पाएं है। उनकी इकॉनमी भी 8.62 की है। कमिंस ने गेंद से तो कमाल किया नहीं है लेकिन बल्ले से जरूर वो कुछ उपयोगी पारियां खेल गए है। कमिंस ने आईपीएल 2020 में अभी तक 8 मैचों में 31.56 की औसत से 126 रन बनाएं है। जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक भी शामिल है।


आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने जिस तरह से पिछले सीजन में कोलकाता के लिए प्रदर्शन किया उसके हिसाब से इस साल भी उनसे धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन अभी तक रसल अपने मसल का कमाल नहीं दिखा पाए हैं। रसल ने अपनी बल्लेबाजी से तो कोई नाम नहीं कमाया लेकिन गेंदबाजी में वो जरूर कुछ काम कर गए। लेकिन रसेल से कोलकाता की टीम मैनेजमेंट एक फिनिशर की भूमिका की उम्मीद करती है। जिसपर वो अभी तक खरे नहीं उतर सकें है। रसेल ने अभी तक कोलकाता के लिए आईपीएल 2020 में 8 मैचों में 11.83 की औसत से सिर्फ 83 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो रसेल ने 8 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए है।


केदार जाधव

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 शुरूआती मौके पर बेहद ही खराब रहा। टीम को लगातार 3 मैचों में हार मिली। इस हार में केदार जाधव को बड़ा जिम्मेदार माना गया। आईपीएल में केदार जाधव को चेन्नई ने साढ़े सात करोड़ की कीमत में अपने हिस्से में लिया था। लेकिन जाधव का अगर प्रदर्शन देखा जाएं तो यह पैसा बर्बाद ही दिखाई देता है। केदार जाधव ने आईपीएल 2020 में चेन्नई के लिए खेलते हुए 6 मैचों में 19.33 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाएं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई की टीम ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए साल 2020 में जाधव को टीम में मौका मिलना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों चेन्नई हो रही है फेल, कैसे वापसी करेगी धोनी की सेना !

करूण नायर

इस खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने आईपीएल 2020 में 5 करोड़ 60 लाख रूपए की कीमत में टीम में रिटेन किया था। नायर को टूर्नामेंट की शुरूआत में मौके दिए गए लेकिन अपने प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया। करूण नायर ने आईपीएल 2020 में 4 मैचों में सिर्फ 16 रन बनाएं। पंजाब की हार में करूण नायर की बल्लेबाजी भी एक बड़ी वजह रही। ऐसे में अब आईपीएल 2020 में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनती मुश्किल दिखाई पड़ रही है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि करूण नायर इस सीजन सुपर फ्लॉप साबित हुए है। 


उमेश यादव

इस खिलाड़ी को आरसीबी ने अपने टीम में 4 करोड़ 20 लाख रूपए की कीमत में शामिल किया था। उमेश भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेलते हैं। लेकिन लिमिटेड ओवर्स फार्मेट में वो इतने असरदार नहीं साबित होते। इसके बावजूद बैंगलौर ने उमेश यादव पर दांव खेला। अगर उमेश यादव के आईपीएल 2020 में प्रदर्शन पर नजर डाली जाएं तो उन्होंने 2 मैच खेलें और 11.85 की इकॉनमी से रन लुटाए और जब विकेट लेने की बारी तो एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया। ऐसे में उमेश यादव इस आईपीएल में फ्लॉप खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम जरूर शामिल कराते है।


जेम्स नीशम

पंजाब की टीम ने जब इस खिलाड़ी को खरीदा तो उन्हें लगा कि सस्ते रेट में अच्छा सौदा हाथ लग गया। लेकिन अभी तक अगर जेम्स नीशम के प्रदर्शन पर नजर डाली जाएं तो पंजाब को निराशा ही हाथ लगी है। जेम्स नीशम ने पंजाब के लिए इस आईपीएल 3 मैचों में सिर्फ 7 रन बनाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए नीशम ने सिर्फ 1 विकेट ही झटका है। ऐसे में उम्मीद करते है कि अगर नीशम को पंजाब आगे मौका देती है तो वो अच्छा प्रदर्शन कर आलोचकों का मुंह बंद कर देंगे।


दीपक कुमार मिश्रा

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज