जीत के साथ-साथ चोटिल हो रही है दिल्ली कैपिटल्स, क्या धवन विजय के सफर को रख सकेंगे बरकरार ?

Shikhar Shreyas

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके साथ ही टीम चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली फ्रेंचाइजी बन गई है। चोट के चलते अमित मिश्रा और इशांत शर्मा आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार जीत दर्ज कर दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। एक-एक करके टीम के मजबूत खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। दरअसल, श्रेयस अय्यर पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर बेन स्टोक्स के शॉट को रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगायी और टीम के लिए तीन रन बचाये लेकिन इस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया और वह मैदान से बाहर चले गए। 

विशेषज्ञों का मानना है कि कप्तान श्रेयर अय्यर की चोट जल्दी ठीक नहीं हुई तो टीम मुश्किल में आ सकती है। फिलहाल टीम प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। जबकि 6 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्य सातवें पायदान पर है। 

इसे भी पढ़ें: क्या जीत के लिए मैक्सवेल की जगह क्रिस गेल को मौका देगी किंग्स इलेवन पंजाब ?

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके साथ ही टीम चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली फ्रेंचाइजी बन गई है। चोट के चलते अमित मिश्रा और इशांत शर्मा आईपीएल से बाहर हो गए हैं। जबकि शुरुआत में आर अश्विन जैसे फिरकी गेंदबाद चोटिल हो गए थे। हालांकि अब टीम में उनकी वापसी हो चुकी है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 17 रन देते हुए एक विकेट भी चटकाया। ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा के आईपीएल से बाहर हो जाने का असर दिल्ली कैपिटल्स पर पड़ सकता है।

आईपीएल के सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा के बाहर होने के बाद आर अश्विन और अक्षर पटेल पर स्पिन गेंदबाजी का पूरा भार आ गया है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक तो टीम को निराश नहीं किया है लेकिन कप्तान अय्यर की गैरमौजूदगी में आगे का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखने लायक होगा।

वहीं, ऋषभ पंत अभी चोट की वजह से कुछ और मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम को ऋषभ पंत की जगह को भरने के लिए एलेक्स कैरी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ा है और उन्हें टीम में शामिल करने की वजह से शिमरोन हेटमायर को टीम से बाहर बैठाना पड़ा। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत और हेटमायर की कमी टीम को खली भी क्योंकि अंतिम ओवर्स में टीम ज्यादा तेज गति से रन नहीं बना पाई थी।

क्यों चोटिल हो रहे खिलाड़ी ? 

जैसे-जैसे टीम जीत हासिल कर रही है ठीक वैसे-वैसे ही खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में हर क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों के चोटिल होने की असल वजह जानना चाहता है और क्रिकेट प्रेमियों के इस सवाल का जवाब मिल भी गया है। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बताया कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों के ज्यादा चोटिल होने के पीछे का कारण कोरोना महामारी है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। जहां एलेक्स कैरी ने कहा कि कोरोना की वजह से करीब छह महीने की मैच प्रैक्टिस की कमी है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों चेन्नई हो रही है फेल, कैसे वापसी करेगी धोनी की सेना !

कैरी ने कहा कि हमने काफी कम समय में चोटें देखी हैं। यह काफी निराशाजनक है लेकिन हम यह जानते हैं कि हमारे दो बेहतरीन खिलाड़ी अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा हमारी हौसला अफजाई करेंगे।

  

कैसी है कप्तान अय्यर की स्थिति

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई। राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद धवन ने अय्यर की चोट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रेयस दर्द महसूस कर रहा है। हमें चोट के बारे में स्कैन के बाद पता चलेगा। अच्छी बात यह है कि उनके कंधे में हरकत है। धवन की इन बातों से यह तय है कि अय्यर अभी आने वाले कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे। फॉर्म में चल रहे अय्यर की जगह पर टीम में किसे जगह दी जाएगी ? इस पर अभी संशय बरकरार है लेकिन यह तो स्पष्ट है कि टीम की जिम्मेदारी धवन के कंधों पर है। ऐसे में रविवार को धवन की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाली है। जिन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए 6 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज करनी पड़ेगी। वहीं, चेन्नई के बाद दिल्ली का मुकाबल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा।

- अनुराग गुप्ता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़