भाजपा जयपुर में 20 अगस्त को विशाल प्रदर्शन करेगी: पूनियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2022

जयपुर, 19 अगस्त। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सरकार को साढ़े तीन सालों में कोई पूर्णकालिक गृहमंत्री मिला ही नहीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था, साधु-संतों पर अत्याचार, भीड़ हिंसा सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा जयपुर में शनिवार (20 अगस्त) को विशाल प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यदि प्रदर्शन करते तो भी शिकायत नहीं होती, लेकिन हालात से ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री को राजस्थान की जनता की जनसुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है।

पूनियां ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को राजस्थान की जनता की जनसुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है, मुख्यमंत्री को कोई सरोकार है तो अपनी कुर्सी से है, कुर्सी की सुरक्षा उनके लिए जनसुरक्षा से बड़ी है। राजस्थान का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सरकार को साढ़े तीन सालों में कोई पूर्णकालिक गृहमंत्री मिला ही नहीं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘कोई सरकार जब तुष्टीकरण पर आती है, तो प्रदेश की जनता के साथ न्याय नहीं कर सकती, ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार ने यह तय कर लिया है कि बहुसंख्यक हिंदुओं को इसी तरीके से प्रताड़ित करना है।’’

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे लोगों में अविश्वास पैदा हुआ है। कांग्रेस सरकार के शासन में सबसे अधिक उत्पीड़ित लोग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीयत में खोट है, तुष्टीकरण की राजनीति के कारण करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा की घटनाएं हुईं। भाजपा नेता के कहा कि उदयपुर की घटना के बाद उदयपुर का पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों के रोजगार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।

प्रमुख खबरें

Shruti Haasan Shantanu Breakup | 4 साल तक डेटिंग के बाद अलग हो गए श्रुति हासन और शांतनु हजारिका, आखिर क्या है ब्रेकअप की वजह?

बिजली के खंभे से टकराकर वाहन पलटने से एक युवक की मौत, चार अन्य घायल

West Bengal: फिर चोटिल हुईं ममता बनर्जी, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर गईं

DC vs MI IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11