बांग्लादेश में हिंदू श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रही नौका पलटी, अब तक 39 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2022

ढाका। पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में रविवार को एक नौका पलटने से जान गंवाने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 39 हो गई। मृतकों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। रविवार को दुर्गा पूजा उत्सव से पूर्व महालया के मौके पर हिंदू श्रद्धालु बोदेश्वरी मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी देश के उत्तर-पश्चिमी पंचगढ़ जिले में कोरोटो नदी में, उन्हें ले जा रही नौका पलट गई। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, हमारे बचाव दल ने रात भर में नौ और शव बरामद किए...हालांकि, तलाश अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: गहलोत के वफादार विधायकों का समानांतर बैठक करना अनुशासनहीनता : अजय माकन

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दिनाजपुर में एक नदी में कुछ शव मिले...शव कथित तौर पर तेज धारा के कारण बहाव के साथ आगे बह गए थे। बीडीन्यूज24 डॉटकॉम की खबर के अनुसार, पंचगढ़ के अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) दीपांकर रॉय ने बताया कि अब तक कुल 39 शव बरामद किए गए हैं। इनमें 11 बच्चे, 21 महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। मीडिया की खबरों में यात्रियों के रिश्तेदारों के हवाले से कहा गया है कि लगभग 58 यात्री लापता हैं, जबकि अधिकारियों ने पहले कहा था कि नाव में 80 यात्री सवार थे। ढाका ट्रिब्यून अखबार ने जांच निकाय प्रमुख रॉय के हवाले से कहा, शुरुआती जांच के मुताबिक, नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी एप्सिलॉन कार्बन

अखबार के अनुसार, हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि नाव के डूबने के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं, लेकिन इसका खुलासा समिति द्वारा अपनी जांच पूरी करने के बाद किया जाएगा। उप-जिले के प्रशासनिक प्रमुख सोलेमान अली ने कहा, नाविक ने कुछ लोगों को, नाव में वजन को कम करने के लिए उतरने को कहा था, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि नाव में 150 से अधिक यात्री सवार थे। कुछ लोग तैरकर नदी के किनारे वापस चले गये, लेकिन कई अभी भी लापता हैं। रॉय ने कहा कि पंचगढ़ में दमकल सेवा तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रही है।

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी