boAt लेकर आया है RGB लाइट्स वाले सबसे बेहतरीन गेमिंग इयरबड्स, सेल शुरू हो गई

By Kusum | Nov 30, 2023

boAt की जोर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में नए गेमिंग इयरबड्स लॉन्च किए गए थे और भारतीय मार्केट में इनकी सेल शुरू हो गई है। 


बता दें कि, कंपनी ने नए गेमिंग इयरबड्स का नाम Immortal Katana Blade रखा है और ये RGB लाइट्स वाले बेहद अनोखे डिजाइन के साथ आते हैं।  इसका मेटल केस खास ग्लाइड स्टाइल में ओपेन होता है और ब्रैंड ने पहली बार ऐसा प्रयोग किया है। 


बोट के गेमिंग इयरबड्स को भारतीय मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है। अमेजन के अलावा कंपनी वेबसाइट से भी ये इयरबड्स ऑर्डर किए जा सकेंगे। ये इयरबड्स दो कलर ऑप्शन-गनमेटल ब्लैक और ग्रे में खरीदे जा सकते हैं। कंपनी ने इन इयरबड्स की कीमत 2,299 रुपये रखी है। 


वहीं इन इयरबड्स की थीम भी कटाना तलवार है, जिसे सबसे खतरनाक तलवारों में से एक माना जाता है। साथ ही ये इयरबड्स ओपेन होने पर ब्लेड का साउंड भी प्ले करते हैं। 


साथ ही बड्स में डायनमिक RGB LED लाइट्स भी दी गई हैं और यूजर्स इन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इन बड्स में Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी के अलावा Wake-N-Pair टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है। 

प्रमुख खबरें

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President