पनामा स्थित अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय की शाखा का शुभारंभ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2017

कोयंबतूर। मध्य अमेरिकी देश पनामा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय की शाखा का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के चांसलर सुब्रमण्यन ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना भारत और विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों ने की थी और यहां खुली इसकी शाखा ‘मिसाइल मैन’ को श्रद्धांजलि होगी। पुडुचेरी के राजस्व, परिवहन और उद्योग मंत्री एमओएचएफ शाहजहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

विश्वविद्यालय के कामकाज के बारे में सुब्रमण्यन ने कहा कि इसका उद्देश्य शोध में विश्व की अगुवाई करना है क्योंकि यह विज्ञान के क्षेत्र में अनुशासनिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यहां छात्रों के लिए पत्रकारिता से लेकर जनसंचार तक के अनेक पाठ्यक्रम मौजूद हैं।