बंगाल में बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ ने 16 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए, एक गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Jul 24, 2025

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा है कि उसके जवानों ने दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत तराली सीमा चौकी पर गश्त के दौरान 16.55 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अर्धसैनिक बल ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एक गुप्त सूचना के आधार पर, 143 बटालियन के जवानों ने एक मोटर चालित वैन को रोका और जाँच करने पर लकड़ी के वाहन के एक गुप्त स्थान में भूरे रंग के टेप में लिपटे 16 पैकेट बरामद किए।

इसे भी पढ़ें: मप्र : बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में मिली 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर

बीएसएफ ने कहा कि सभी 16 पैकेटों में चांदी के आभूषण पाए गए। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 16.82 लाख रुपये है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति बाल्टी गाँव का रहने वाला एक भारतीय नागरिक है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल