BSNL को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजना से चालू वित्त वर्ष में 1300 करोड़ रुपये की बचत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2019

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने मंगलवार को कहा कि 78,569 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुना है। इससे कंपनी को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में वेतन मद में 1,300 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद है। योजना जनवरी से अमल में आएगी।

इसे भी पढ़ें: व्हर्लपूल आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा का इस्तीफा, भोला लेंगे जगह

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) 31 जनवरी 2020 से प्रभाव में आएगी। हमारा लक्ष्य है कि जिन लोगों ने वीआरएस के लिये आवेदन किया है, उन पर विचार किया जाए और उसे मंजूरी दी जाए।’’ एमटीएनएल के साथ विलय के बारे में पुरवार ने कहा कि चर्चा शुरू हुई है और दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल की बैठक हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारा लक्ष्य नेटवर्क एकीकरण और परिचालन में तालमेल पर है। इसको लेकर चर्चा शुरू हुई है।’’

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने पंजाब को जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया मद में 2,228 करोड़ रुपये जारी किए

 

चूंकि वीआरएस 31 जनवरी 2020 से प्रभाव में आएगी, कंपनी को वेतन मद में चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 1,300 करोड़ रुपये की बचत होगी। उच्चतम न्यायालय के समायोजित सकल राजस्व पर हाल के फैसले से कंपनी के ऊपर वैध बकाये के बारे में पुरवार ने कहा, ‘‘वित्तीय दबाव परिदृश्य को देखते हुए हमने सरकार से बकाये की वसूली पर पुनर्विचार करने या कंपनी को जो राशि देनी है, उसके बराबर समान राशि के बराबर इक्विटी पूंजी डालने को कहा है।’’

प्रमुख खबरें

Kaiserganj Lok Sabha सीट पर Brij Bhushan Singh का दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 67.25 प्रतिशत मतदान, चुनाव आयोग ने कहा ये अनंतिम आंकड़े हैं

BCCI को टीम इंडिया के हेड कोच की तलाश, जानें अप्लाई करने की डेडलाइन और शर्तें

दिल्ली के चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस