व्हर्लपूल आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा का इस्तीफा, भोला लेंगे जगह

whirlpool-of-india-managing-director-sunil-d-souza-resigns-bhola-to-replace
[email protected] । Dec 17 2019 11:51AM

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। डिसूजा कंपनी के बारह कुछ करना चाहते हैं।’’

नयी दिल्ली। व्हर्लपूल आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। विशाल भोला उनका स्थान लेंगे। टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। डिसूजा कंपनी के बारह कुछ करना चाहते हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कारोबार को बढ़ाने के लिए Vedanta करेगी अगले तीन साल में 60,000 करोड़ का निवेश

 डिसूजा का इस्तीफा तीन अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगा। डिसूजा पिछले साढ़े चार साल से कंपनी की अगुवाई कर रहे हैं। 

 इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने सूचित किया है कि विशाल भोला कंपनी में डिसूजा की जगह प्रबंध निदेशक होंगे। वह एक जनवरी, 2020 से कंपनी से जुड़े रहे हैं। भोला के पास उपभोक्ता सामान उद्योग का 20 साल का अनुभव है। इससे पहले वह यूनिलीवर में वैश्विक उपाध्यक्ष (जल) रह चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: जियो की टावर परिसंपत्तियों को 25,215 करोड़ में ब्रुकफील्ड को बेचेगी रिलायंस

All the updates here:

अन्य न्यूज़