सूदखोरों के लिए प्रदेश में चलाया जाएगा अभियान, CM शिवराज ने जारी किए निर्देश

By सुयश भट्ट | Nov 27, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में सूदखोरो के चक्कर में फंसकर मानसिक परेशानी के कारण एक परिवार के 5 सदस्यों के जहर पीने के बाद शासन-प्रशासन परेशान हो गए।

इसे भी पढ़ें:यूपी में खूब बज रही सियासी धुन, 'आएंगे फिर योगी ही' के जवाब में अखिलेश ने लॉन्च किया 'खदेड़ा होइबे' 

इस घटना के बाद मध्य प्रदेश में बढ़ते अवैध सूदखोरी पर लगाम लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। सीएम ने अवैध सूदखोरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में सख्त अभियान चलाया जाएगा।

दरअसल शनिवार को सीएम शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम की आवश्यक बैठक ली।इस बैठक में बढ़ते अवैध सूदखोरी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

इसे भी पढ़ें:केजरीवाल ने मोहाली में विरोध कर रहे अध्यापकों का किया समर्थन, बोले- सरकार बनने पर आपकी समस्या हल करूंगा 

इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद रहे।

आपको बता दें कि भोपाल में एक ही परिवारके 5 सदस्यों के जहर पीने पर सीएम शिवराज ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना असहनीय और ह्रदय विदारक। इसके साथ साथ मनमाने ब्याज लेने वाले सूदखोरों-साहूकारों पर अब कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana