फेसबुक पोस्ट को लेकर व्यक्ति की हत्या: गुजरात के मंत्री ने कहा, जांच एटीएस को सौंपी गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2022

अहमदाबाद| गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को कहा कि धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने वाली एक फेसबुक पोस्ट को लेकर 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या मामले की जांच गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दी है।

गौरतलब है कि 25 जनवरी को यहां धंधुका नगर के मोढवाड़ा इलाके में दो बाइक सवार हमलावरों ने किशन बोलिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद शुक्रवार को शब्बीर चोपड़ा (25), इम्तियाज पठान (27) और मौलवी मोहम्मद अयूब जावरावाला के रूप में पहचाने गए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

शुक्रवार को सुरेंद्रनगर जिले में बोलिया के पैतृक गांव चचाना का दौरा करने वाली संघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘धंधुका में हुई हत्या की जांच शनिवार सुबह गुजरात एटीएस को सौंप दी गई।

छह जनवरी को बोलिया ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है।

प्रमुख खबरें

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार

Hardoi में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

Turkey Plane Crash | लीबियाई मिलिट्री चीफ को ले जा रहा प्लेन तुर्की के हेमाना में क्रैश, सभी यात्रियों की मौत, ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू