Indian Army Mock Drill: केंद्र का निर्देश, 7 मई को सिक्योरिटी टेस्ट, ब्लैकआउट का भी होगा रिहर्सल

By अभिनय आकाश | May 05, 2025

प्रधानमंत्री के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान जिनके बॉर्डर पाकिस्तान की सीमा के साथ लगे हुए हैं। उन्हें एक तरह से निर्देश दिया गया है कि 7 मई को एक मॉक ड्रिल करें। इस प्रकार का मार्क ड्रिल कि अगर युद्ध की स्थिति होती है तो आपको सिविल डिफेंस सिस्टम के तहत वो कौन कौन से प्रोटोकॉल हैं जो फॉलो करना चाहिए।  सूत्रों के मुताबिक, इस मॉक ड्रिल के दौरान एयर रेड सायरन बजाने, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की योजना (इवैक्यूएशन प्लान) जैसी गतिविधियां शामिल रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने जातिगत गणना का श्रेय लेने पर तमिलनाडु सरकार को घेरा

मॉक ड्रिल में किन बातों पर फोकस

1. अगर एयर स्ट्राइक होता है तो उसका सायरन किस प्रकार से बजाया जाना चाहिए। जिससे लोगों को पहले ही सूचना मिल जाए। 

2. हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सिविल डिफेंस पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में क्या क्या करना है। अगर किसी को चोट लगी, 

3. क्रैश ब्लैक आउट उपायों का प्रावधान

4. अगर कोई बड़े प्लांट हैं, तो उनकी सुरक्षा किस प्रकार से की जाए। 

5. निकासी योजना का अद्यतनीकरण और उसका पूर्वाभ्यास 

इसे भी पढ़ें: कोई मिलिट्री एक्शन किया तो...'लापता' पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर सामने आया, भारत को दी गीदड़भभकी

इन कदमों से साफ लग रहा है कि भारत की सरकार आतंकवाद को लेकर जीरो टालरेंस के मूड में नजर आ रही है। जिस प्रकार का बयान प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था, उसी दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है। इसी क्रम में भारत के एक्शन के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से कोई भी दुस्साहस होता है तो उसे उसके अंजाम तक भी पहुंचाया जाएगा। फिलहाल भारत की लड़ाई आतंकवाद को लेकर है। लेकिन पाकिस्तान उसके बाद जिस तरह का रिएक्शन देगा उससे ज्यादा और जोरदार जवाब दिया जाएगा। इसके लिए बहुत जरूरी है कि हमारे राज्यों के लोग उसी प्रकार से तैयार रहें।  

 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा