अमेरिका: कोहेन ने प्राग में रूसी अधिकारियों से मुलाकात की बात को नकारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान प्राग में रूसी अधिकारियों के साथ मुलाकात से इनकार किया है। कोहेन ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा, "मैं कभी प्राग नहीं गया। मुलर सब जानते हैं।"

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, छुट्टियां मना रहे लोग परेशान

रॉबर्ट मुलर अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के पूर्व निदेशक हैं जो इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या ट्रंप को चुनाव जिताने के लिये उनके प्रचार में रूस का हाथ था।

इसे भी पढ़ें- इज़राइल में चुनाव से पहले पूर्व सेना प्रमुख ने नए राजनीतिक दल का गठन किया

कोहेन ने यह ट्वीट मैकक्लाची न्यूज सर्विस की उस खबर के बाद किया जिसमें कहा गया था कि कोहेन के फोन रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह 2016 की गर्मियों में प्राग के पास थे। इससे इन दावों को बल मिलता है कि उन्होंने वहां रूसी अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसी महीने कर चोरी और दूसरे अपराधों में तीन साल जेल की सजा पाने वाले कोहेन ने कहा कि वह कभी भी प्राग नहीं गए।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana