अमेरिका में तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, छुट्टियां मना रहे लोग परेशान

hundreds-of-flights-canceled-by-the-us-storm
[email protected] । Dec 28 2018 2:08PM

देश के उत्तरी और मध्य मैदानी भागों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण भी सड़क मार्ग से यात्रा करना खतरनाक हो गया। कुछ इलाकों में शुक्रवार को तूफान के कमजोर पड़ने से पहले एक फुट से अधिक की बर्फ देखी गई।

शिकागो। अमेरिका के मध्य भाग से सर्दियों में आने वाले एक शक्तिशाली तूफान के गुजरने से बृहस्पतिवार को देशभर में सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और हजारों उड़ानों में देरी हुई जिससे क्रिसमस की छुट्टियां मना रहे यात्री परेशान हुए। उड़ानों की निगरानी रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, 6,500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और करीब 800 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

इसे भी पढ़ें- तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग

देश के उत्तरी और मध्य मैदानी भागों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण भी सड़क मार्ग से यात्रा करना खतरनाक हो गया। कुछ इलाकों में शुक्रवार को तूफान के कमजोर पड़ने से पहले एक फुट से अधिक की बर्फ देखी गई। अधिकारियों ने नेब्रास्का के कुछ हिस्सों में दृश्यता बेहद कम होने की जानकारी दी है और एक अंतरराज्यीय सड़क को बंद कर दिया है। नॉर्थ डकोटा ने राज्य के पूर्वी हिस्से की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें- पाक ने कहा करतारपुर गलियारा इमरान खान सरकार के लिये कूटनीति का अहम बिंदु

मौसम ऐसे समय में खराब हुआ है जब कई अमेरिकी नागरिक क्रिसमस की छुट्टियों के लिए यात्रा कर रहे हैं। एक स्थान पर फंसे यात्री डेनिस नाइट ने कहा, ‘‘हमारी क्रिसमस की छुट्टियां बर्बाद हो गईं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़