इज़राइल में चुनाव से पहले पूर्व सेना प्रमुख ने नए राजनीतिक दल का गठन किया

before-the-election-in-israel-the-former-army-chief-formed-a-new-political-party
[email protected] । Dec 28 2018 1:00PM

रक्षा मंत्री एविगदोर लीबरमैन के हमास शासित गाजा पट्टी में विवादास्पद संघर्ष विराम समझौते को लेकर नवंबर में इस्तीफा देने के बाद नेतन्याहू के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास संसद में एक सीट से बहुमत रह गया था।

यरूशलम। इज़राइल के पूर्व सेना प्रमुख बेनी गैंट्ज ने अप्रैल में होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले बृस्पतिवार को अपने नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान किया। माना जा रहा है कि गैंट्ज की पार्टी को चुनाव में कई सीटों पर जीत मिल सकती है। गैंट्ज के नए दल का नाम 'इज़राइल रिजिल्यन्स पार्टी' है। इसका मकसद इजराइल में यहूदी और लोकतांत्रिक जड़ों को मजबूत करना बताया जा रहा है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के मुताबिक 2011 से 2015 तक इजराइली सेना के प्रमुख रहे गैंट्ज की पार्टी 120 सदस्यीय नेसेट में 13 से 20 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें- तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग

इससे पहले इज़राइल के सांसदों ने बुधवार को संसद भंग करने और नौ अप्रैल को मध्यावधि चुनाव कराने के लिये मतदान किया था। रक्षा मंत्री एविगदोर लीबरमैन के हमास शासित गाजा पट्टी में विवादास्पद संघर्ष विराम समझौते को लेकर नवंबर में इस्तीफा देने के बाद नेतन्याहू के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास संसद में एक सीट से बहुमत रह गया था। सर्वेक्षणों के मुताबिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक बार फिर सत्ता की बागडोर मिल सकती है। हालांकि, भ्रष्टाचार के मामलों की जांच से उनके भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें- पाक ने कहा करतारपुर गलियारा इमरान खान सरकार के लिये कूटनीति का अहम बिंदु

गैंट्ज से पहले 2013 से 2016 तक नेतन्याहू सरकार में रक्षा मंत्री रहे और पूर्व सेना प्रमुख मोशे यालोन भी बुधवार को अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके हैं। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के सदस्य रहे यालोन अब उनके आलोचक और प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं। मीडिया में आ रही खबरों में कयास लगाए जा रहे हैं कि यालोन और गैंट्ज की पार्टियां गठबंधन कर चुनाव लड़ सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़