10 दिन में नहीं माफ हुआ किसानों का कर्जा तो 11वें दिन CM बदलेगा: राहुल गांधी

By अनुराग गुप्ता | Oct 29, 2018

उज्जैन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन में पार्टी की रैली को संबोधित करते मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस रैली में एक के बाद एक कई सारे ऐलान कर दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही धर्म की बात करती है लेकिन इनका धर्म तो भ्रष्टाचार है। उन्होंने प्रदेश के किसानों से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। 

इसी बीच राहुल ने कहा कि अगर हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो 10 दिनों के भीतर सभी किसानों का कर्जा माफ होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल जाएगा। राहुल इतने में ही कहा रुकने वाले थे उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में एक महिला बिजली का बिल नहीं दे पाई तो सरकार ने उसे जेल में डाल दिया। लेकिन, जो लोग देश के हजारों करोड़ ऊपर लेकर भाग गए उन लोगों पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शिवराज को योजना मशीन बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चौहान जी जहां भी जाते हैं घोषणा करते हैं। उन्होंने 20,000 घोषणाएं की मगर यहां की टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री को ख़त्म कर दिया। इस इंस्डस्ट्री को हम फिर से शुरु करेंगे और यहां के युवा टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री में रोजगार पायेंगे।

सीबीआई निदेशक को सरकार ने छुट्टी पर भेजा

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा राफेल मामले की जांच शुरू करने वाले थे और प्रधानमंत्री को पता था कि अगर जांच शुरू होगी तो हम फंस जाएंगे। ऐसे में उन्होंने रात के 2 बजे कार्रवाई करते हुए उन्हें छुट्टी पर भेज दिया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से 30,000 करोड़ रुपए छीन कर अनिल अंबानी को दे दिए और यह पैसे देने के लिए उन्होंने युवाओं से रोजगार छीना है। 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं