केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन ने कहा, मेकेदातु में बांध बनाना स्वीकार्य नहीं है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2018

कोयम्बटूर। केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के मेकेदातु में बांध बनाना ‘स्वीकार्य नहीं’ है और ऐसी स्थिति जो पूरी कावेरी नदी पर जलाशय बनाने की ओर ले जाए पैदा नहीं होगी। उन्होंने हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मेकेदातु में बांध के निर्माण को कोई भी स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।’ हाल ही में केंद्रीय जल आयोग ने कर्नाटक को कावेरी नदी पर मेकेदातु में पेयजल परियोजना के साथ बांध निर्माण के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए कहा था। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और द्रमुक दोनों इसका विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में राजनीति का मुख्य केंद्र बन रही है BJP

तमिलनाडु में चक्रवात गज के असर के बारे में राधाकृष्णन ने कहा कि उन्होंने पहले ही केंद्र के साथ राहत उपायों पर चर्चा की है और जल्द ही अच्छी खबर की उम्मीद है। नाम तमिलर काची नेता सीमन की हिंदू देवताओं पर की एक टिप्पणी पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें आध्यात्मिकता पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने वित्तीय समाधान और निक्षेप बीमा विधेयक 2017 को लिया वापस

उन्होंने कहा, ‘उन्हें राजनीति, समाज पर बोलने दीजिए। अगर उनका आध्यात्मिकता में कोई विश्वास नहीं है तो उन्हें चुप रहने दीजिए।’ नई दिल्ली में तमिलनाडु के कुछ किसानों के प्रदर्शन के तरीके की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने अन्य किसानों के दर्जे का अपमान किया है। देश में ‘बेरोजगारी’ बढ़ने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेसी बेरोजगार हैं।

प्रमुख खबरें

World Hypertension Day 2024: हर साल 17 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे, जानिए महत्व

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया