तमिलनाडु में राजनीति का मुख्य केंद्र बन रही है BJP: पोन राधाकृष्णन

bjp-becoming-focal-point-in-tamil-nadu-politics-says-pon-radhakrishnan
[email protected] । Sep 29 2018 4:57PM

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने शनिवार को बताया कि भाजपा तमिलनाडु में राजनीति का मुख्य केंद्र बन रही है क्योंकि सभी राजनीतिक पार्टियां या तो भाजपा की आलोचना कर रही हैं या उसकी तारीफ कर रही हैं।

कोयंबटूर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने शनिवार को बताया कि भाजपा तमिलनाडु में राजनीति का मुख्य केंद्र बन रही है क्योंकि सभी राजनीतिक पार्टियां या तो भाजपा की आलोचना कर रही हैं या उसकी तारीफ कर रही हैं। राधाकृष्णन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें तमिलनाडु की मौजूदा राजनीति में भाजपा ‘केंद्र बिंदु’ बन गई है। अन्नाद्रमुक पहले कह रही थी कि राज्य में भाजपा द्रमुक के साथ है जबकि द्रमुक ने बाद में कहा कि भाजपा सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के साथ है।

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि अन्नाद्रमुक की ओर से आयोजित प्रदर्शन के पीछे भाजपा का हाथ था। इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राधाकृष्णन ने कहा कि भाजपा सभी राजनीतिक पार्टियों की बातचीत का मुख्य केंद्र बिंदु बन गई है। दूसरी पार्टियां या तो भाजपा की प्रशंसा करती हैं या उनकी आलोचना करती हैं।

दरअसल अन्नाद्रमुक ने 2009 में हुए श्रीलंका गृहयुद्ध के समय तमिलों के खिलाफ ‘युद्ध अपराध’ में द्रमुक और उसके सहयोगी कांग्रेस की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। 2009 में संप्रग सरकार सत्ता में थी। 25 सितंबर को अन्नाद्रमुक ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया था। राधाकृष्णन ने सबरीमाला पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कहा कि श्रद्धालु इस फैसले से स्तब्ध हैं क्योंकि वह चाहते थे कि पुरानी परंपरा बनी रही। उच्चतम न्यायालय ने सभी उम्र की महिलाओं के सबरीमाला में प्रवेश से रोक हटा दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़